जम्मू बीजेपी प्रमुख थे मौजूद, भरी सभा में दिनेश भारती ने दिया विवादित बयान

Views : 2857  |  0 minutes read
bjp kashmir

2008 अमरनाथ आंदोलन के एक प्रमुख चेहरे महंत दिनेश भारती ने कहा कि हिंदुओं को पांच बच्चे पैदा करने चाहिए और सभी के हाथ में हथियार हो। दिनेश भारती रविवार को जम्मू में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे।

उस दौरान स्टेज पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी जगद्गुरु हंसदेवचार्यजी मौजूद थे। इसके अलावा उस दौरान वहां पर विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेताओं के साथ जम्मू व कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना सहित भाजपा के तीन पूर्व राज्य मंत्री सत शर्मा, शाम चौधरी और चंद्र प्रकाश गंगा भी मौजूद थे।

पिछली मेहबूबा मुफ्ती सरकार में प्रकाश गंगा दो भाजपा मंत्रियों में से एक थे जब उन्होंने कठुआ में आठ वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए गिरफ्तार किए गए पुरुषों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों द्वारा आयोजित रैली का दौरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया।

भारती के मुताबिक कोई भी हिंदू 2039 में प्रधान मंत्री बनने में सक्षम नहीं होगा। आप रिटायर हो रहे हैं। एक हिंदू पांच बच्चे पैदा करे और पांचों के छोटे हाथों में हथियार दे। हथियार लेकर ऐलान करें कि मेरी तरफ किसी ने भी आंख उठाकर देखी तो उसकी आंख निकाल कर रख दूंगा।

आगे भारती ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाए। भारती ने यह भी कहा कि पृथ्वी पर कोई भी शक्ति अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोक नहीं सकता है।

COMMENT