Birthday: अमिताभ के डिफरेंट लुक देखे आपने, हर लुक से फैंस को चौंकाते हैं…

Views : 4879  |  0 minutes read

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 76वां जन्मदिन बना रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्राउन में एक डायमंड और जुड़ गया। अमिताभ को हाल ही दादा साहब फाल्के पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है। अपने पांच दशक के कॅरियर में अमिताभ कई बड़े सम्मान पा चुके हैं। अमिताभ को यह सम्मान देने की जानकारी सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में अब भी सक्रिय हैं और उनकी एनर्जी हर युवा कलाकार को प्रेरित करती है। अमिताभ ने अपनी फिल्मों में हर बार नया किरदार जीने की कोशिश की है। साथ ही उन्होंने हमेशा अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट भी किया है। आइए आपको उनकी फिल्मों के डिफरेंट लुक दिखाते हैं, जिन्होंने हर दर्शक को चौंकाया।

गौरतलब है कि मेकअप के जरिए दिया जाने वाले यह लुक आसान प्रोसेस नहीं होता, इसके लिए घंटों बैठना पड़ता है, तब जाकर चेहरे को नया रूप दिया जाता है। ऐसे में एक एक्टर के लिए पहले घंटों मेकअप के लिए बैठना और फिर शूटिंग करना आसान नहीं होता।

COMMENT