डायबिटीज रोगी वर्कप्लेस पर ऐसे रख सकते हैं अपनी सेहत का ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

Views : 4266  |  0 minutes read

आज के समय में डायबिटीज एक सामान्य बीमारी हो गई है। इस बीमारी का कारण आनुवांशिकता, अनियमित जीवनशैली, मोटापा, जंक फूड, उम्र बढ़ने के साथ ही कई लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं। इसे धीमी मौत भी कहा जाता है। इस बीमारी के दौरान मरीज को हमेशा अपना ब्लड शुगर लेवल जांचते रहने की जरूरत होती है। डायबिटीज रोगी अपने खाने में चीनी युक्त खाद्य पदार्थ कम कर देते हैं और दवाइयां खाना शुरू कर देते हैं।

जो व्यक्ति घर पर रहते हैं उन्हें अपना ध्यान रखने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन जो लोग नौकरी करते हैं उन लोगों के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे लोग जहां नौकरी करते हैं वहां घर जैसी सुविधाएं और खाने-पीने की चीजें उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान एक छोटी सी भी गलती जानलेवा साबित हो सकती है। आज के समय में नौकरी बेहद जरूरी होती है, ऐसे में जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और नौकरी करते हैं। ऐसे मरीजों के लिए अपने वर्कप्लेस पर कुछ ऐसी चीजों का उपयोग व सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इस बीमारी को नियंत्रित कर सके।

हेल्दी ब्रेकफास्ट लें

डायबिटीज के रोगियों के लिए वर्कप्लेस पर हेल्दी ब्रेकफास्ट बेहद जरूरी होता है। ब्रेकफास्ट में फ्रूट शेक, अंडा, टोस्ट, दही, फल और अनाज खा सकते हैं।

बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें

यदि वर्कप्लेस पर डेस्क पर काम करते हैं तो डायबिटीज पीड़ित व्यक्ति को हर एक-दो घंटे के अंतराल पर ब्रेक लेते रहना चाहिए। ऐसा करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहेगा। लंबे समय तक एक जगह पर बैठे रहने से पीड़ित व्यक्ति को समय से पहले हृदय से संबंधित रोग और मोटापे जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा लंच ब्रेक के दौरान थोड़ी देर टहलने की कोशिश करें।

तनाव कम रखें

डायबिटीज के रोगी कई बार वर्कप्लेस अधिक काम के कारण तनाव में रहते हैं जिसके कारण ब्लड शुगर लेवल बहुत बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति से रोगी को तनाव से बचना चाहिए ताकि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे। इसके लिए वर्कप्लेस पर ही कुछ समय के लिए ध्यान, डीप ब्रीदिंग और वॉकिंग कर सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं

डायबिटीज के मरीज को रोजाना कम से कम दो-तीन लीटर पानी जरूर पानी चाहिए, ऐसा करने से डायबिटीज कंट्रोल रहता है। यदि इससे पीड़ित व्यक्ति पानी नहीं पियेगा तो शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेटेड) हो जाएगी और ब्लड शुगर लेवल असामान्य रूप से बढ़ जाएगा। कैफीन और शुगर युक्त ड्रिंक्स ना पिएं, क्योंकि से सब आपके शरीर को डिहाइड्रेटेड कर देते हैं।

COMMENT