डीजीसीए: विमान में लगेज बैग नहीं ले जाने वाले यात्रियों को टिकट में मिलेगी छूट

Views : 2969  |  3 minutes read
No-Luggage-Bag-DGCA

हवाई सेवा के जरिये यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। दरअसल, विमान में लगेज बैग नहीं ले जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट खरीदना पहले से सस्ता पडे़गा। नागर विमानन महानिदेशालय यानि डीजीसीए ने भारत में विमान कंपनियों से उन यात्रियों को छूट देने को कहा है, जो यात्रा के दौरान सिर्फ केबिन बैग साथ लेकर चलते हैं।

जानकारी के अनुसार, इसके लिए विमान में यात्रा करने जा रहे यात्रियों को अपना टिकट बुक करते समय ही जानकारी देनी होगी। डीजीसीए ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। हालांकि, हवाई यात्रा किराये में कितनी छूट देनी है, यह पूरी तरह से विमान कंपनियों पर निर्भर होगा।

नो बैगेज नीति को लेकर डीजीसीए ने जारी किया नए सर्कुलर

नागर विमानन महानिदेशालय ने जीरो बैगेज/नो बैगेज नीति को लेकर जारी किए एक नए सर्कुलर में कहा है कि जो लोग सिर्फ केबिन बैग लेकर जा रहे हैं, उन्हें ही किराये में छूट मिलेगी। देश में लागू मौजूदा नियमों के मुताबिक, फ्लाइट में सात किलो का केबिन बैग और अधिकतम 15 किलो तक का लगेज बैग ले जाने की अनुमति है। हालांकि, कई विमान कंपनियों ने विभिन्न यात्री श्रेणियों के लिए लगेज बैग के वजन की अलग-अलग सीमा भी तय कर रखी है। DGCA की इस नीति का उद्देश्य हवाई यात्रा में नो बैगेज को बढ़ावा देना है।

Read More: देश में 28 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ाने निलंबित रहेंगीः डीजीसीए

COMMENT