दिल्ली पुलिस ने 554 पदों पर अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन, 13 नवंबर से पहले करें एप्लाई

Views : 2831  |  0 minutes read
Delhi Police Recruitment

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 554 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं, वह 14 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। संपूर्ण जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

पदों की संख्या, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा का विवरण

पदों की संख्या— 554 हेड कॉन्स्टेबल

शैक्षिक योग्यता—

किसी मान्यता प्राप्त ​बोर्ड/संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण।
अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 30 और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। जिसकी गणना 01 जुलाई 2019 के आधार की जाएगी।
आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट है। एससी/ एसटी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

परीक्षा शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रुपए शुल्क, केवल ऑनलाइन भुगतान। एससी/एसटी, दिव्यांग, भू​तपूर्व सैनिक और महिलाओं को शुल्क से छूट प्राप्त होगी। इसका भुगतान एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा।
नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं।

वेतनमान

25,500 से 81,100 रुपए।

भर्ती प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा। इसमें प्रतियोगी परीक्षार्थियों को कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट से गुजरना होगा।

सीबीई के लिए 100 अंक और टाइपिंग टेस्ट के लिए 25 अंक निर्धारित हैं। जबकि शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा तथा कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट क्वालिफाइंग होगा।

सीबीई में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है। प्रश्नपत्र में पांच सेक्शन होंगे। इसका पहला सेक्शन सामान्य जागरूकता के 20, दूसरे सेक्शन में क्वांटिटिव एप्टीट्यूड के 20, तीसरे सेक्शन में जनरल इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न होंगे। चौथे सेक्शन में अंग्रेजी लैंग्वेज के 25 और पांचवें भाग में कंप्यूटर नॉलेज के 10 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले विभागीय वेबसाइट http://delhipolice.nic.in पर लॉगइन करें। इसके होमपेज पर आपको गतिमान लाइन में ऑनलाइन के लिए विकल्प मिलेगा।

क्लिक- विज्ञापन PDF  
ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें- Online Apply 
ऑनलाइन आवेदन शुरूआत की तारीख : 14 अक्टूबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13 नवंबर, 2019
नोट:— आवेदक अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर देखें।

COMMENT