दिल्लीः एक ही बिल्डिंग के 41 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, हड़कंप

Views : 3189  |  3 minutes read

दिल्ली में कोरोना के कहर से जुडा एक बडा मामला सामने आया है। राजधानी के कापसहेड़ा इलाके में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुुष्टि हुई है। इस मामले के बाद सरकार व प्रशासन में हडकंप मच गया है। जानिये क्या है यह पूरा मामला-

18 अप्रैल को आया था यहां कोरोना का पहला मामला

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में स्थित एक मकान में 18 अप्रैल को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था तब प्रशासन ने सर्तकता बरतते हुए 19 अप्रैल को इस मकान को सील कर दिया था और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।

Read More: महिला जन धन खाता धारकों को सोमवार से सरकार देगी पांच सौ रुपये की दूसरी किस्त

80 लोगों के लिए गए थे पहले सैंपल, जांच में हुई है पुष्टि

पहला मामला सामने आने के बाद सील हुई इमारत में रह रहे लोगों के अलावा दूध,सब्जी विक्रेता सहित आस पास के करीब 80 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इन सभी सैंपलों को जांच के लिए नोएडा की लैब में भेजा गया और अब लगभग 67 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें 41 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस मामले की जानकारी लगने बाद स्थानीय व दिल्ली सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है।

COMMENT