कहानी लक्ष्मी की जिनका रोल दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक में करने वाली हैं!

Views : 5541  |  0 minutes read

मेघना गुलजार एक बेहतरीन मंझी हुई डायरेक्टर मानी जाती हैं। उनकी लास्ट रीलीज थी ‘राज़ी’। फिल्म ने खूब वाह वाही बटोरी। इससे पहले वे आरुषि हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘तलवार’ को भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। अब उनके इस नए प्रोजेक्ट पर सभी की नजरें जा टिकी हैं…फिल्म का नाम है ‘छपाक’।

फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।  भारत की सबसे प्रसिद्ध एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी केवल 15 साल की थी जब एक आदमी ने 2005 में उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया था।

लक्ष्मी को एक दुगुनी उम्र के आदमी ने प्रपोज किया था, लक्ष्मी ने इससे इनकार कर दिया और फिर उस शख्स ने ये हरकत कर दी। इस घटना के कारण उसका चेहरा और शरीर के दूसरे पार्ट काफी खराब हो चुके थे। लक्ष्मी को ठीक समय पर इलाज मिला था। 10 सालों में वे कई सर्जरी से गुज़री जिसने उसके मानसिक स्वास्थ्य को भी बुरी तरह से प्रभावित किया।

लक्ष्मी कहां रूकने वाली थीं वे फिर भी अपने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती रहीं और खुद के पैरों पर खड़ी हुईं।  लक्ष्मी ने तेजाब फेंकने वाले दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद लक्ष्मी ने एसिड बिक्री पर रोक लगाने का हवाला देते हुए एक याचिका पर 27,000 साइन इकट्ठा किए और नए कानून या वर्तमान कानून में संशोधन की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की जो इन अपराधों से निपटने के अलावा मुआवजा देने पर भी जोर देती है।

उसने देश भर में एसिड हमले की संख्या में वृद्धि का हवाला देते हुए एसिड की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी अपील की और आखिरकार 2013 में लक्ष्मी के संघर्ष ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी और रूपा की याचिका के पक्ष में फैसला सुनाया गया जिससे एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। लक्ष्मी ने अन्य एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मिलकर एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए तुरंत न्याय और पुनर्वास की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी।

2014 में लक्ष्मी को मिशेल ओबामा, यूएस की पहली महिला से इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवॉर्ड मिला और लक्ष्मी को NDTV Indian of the Year भी कहा गया। उसी वर्ष लक्ष्मी ने एक एनजीओ छांव फाउंडेशन की स्थापना की जिसका उद्देश्य एसिड हमलों से बचे लोगों की मदद करना है।

अपने साथ कैम्पेन चला रहे एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित से लक्ष्मी की मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हुआ। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए। इनकी एक बेटी हुई पिहू। इस सब के बावजूद लक्ष्मी ने काफी संघर्ष किया है पिछले कुछ समय पहले खबरें आई कि लक्ष्मी आर्थिक समस्या से गुजर रही हैं वहीं आलोक भी उनसे अलग गए क्योंकि दोनों के बीच आपसी सहमति नहीं है। बेटी पिहू फिलहाल लक्ष्मी के पास रहती हैं। फिल्म को दीपिका खुद भी प्रोड्यूस कर रही हैं। उम्मीद है कि फिल्म लोगों में एक नई सोच जगाएगी और एसिड अटैक्स पर लोग बातचीत करेंगे।

COMMENT