जब फोटोग्राफर से उसका फोन मांगने लगी दीपिका पादुकोण, देखें वॉयरल वीडियो…

Views : 6770  |  0 minutes read

दीपिका पादुकोण यानि दीपू इन दिनों बिंदास हो रही है। लगता है उन पर भी अपने पति रणवीर का असर आ रहा है। दीपिका इन दिनों मीडिया से भी बिंदास होकर रूबरू होती है।

उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फोटोग्राफर्स जब दीपिका की फोटो ले रहे थे तो अचानक वो रूक गई। सामने खड़े फोटोग्राफर का मोबाइल कवर दीपिका को लुभाया।

दीपिका कैमरामैन के पास रूककर बोली, तुम्हारा कवर दो ना। कवर दो अपने मोबाइल का। क्या मैं इसे यूज कर सकती हूं। दीपिका का बेबाक अंदाज सुनकर फोटोग्राफर कहता है कि आप रख लीजिए। मैं आपके बर्थडे पर आपको दे दूंगा ये। मगर दीपिका हंसकर मोबाइल वापस दे दे​ती है। इस पूरे वाक्ये को कैमरामैन ने वीडियो में कैद किया।

उसके बाद से ही दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग दीपिका के बिंदास अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग मूवी ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन के लिए ही जा रही थी जब ये पूरा सीन हुआ।

यहां देखें वीडियो….

COMMENT