भारत में कोरोना के दैनिक मामलों ने अमेरिका समेत दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़े

Views : 2594  |  3 minutes read
CORONA-Update-India

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने इस साल दुनिया के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। भारत ने कोरोना के दैनिक मामलों में अब अमेरिका को भी पछाड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। साल 2021 में एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमित मामले आने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था, लेकिन अब भारत आगे निकल गया है। अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3.07 लाख मामले दर्ज किए गए थे। यही नहीं पिछले छह दिनों से देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 2,101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।

ठीक होने की दर गिरकर 85 फीसदी के करीब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। वहीं, यहां कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।

वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत कम लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना टीका लगने के बाद हुए संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी भी सार्वजनिक की। इसके अनुसार, वैक्सीन लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 लोगों ने कोवाक्सिन की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए। वहीं, 17,37,178 में से 695 लोग दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए। बता दें कि देश में 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Read: कोरोना टीका के लिए 28 अप्रैल से CoWin और आरोग्य सेतु ऐप पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

COMMENT