दबंग-3 ट्रेलर: पहले से कहीं ज्यादा ‘दबंग’ लुक में नजर आए सलमान खान, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

Views : 4403  |  0 minutes read

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग-3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि यह दबंग सीरिज की सीक्वल फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। जिसमें सलमान खान पहले से कहीं ज्यादा दबंग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो दबंग-3 टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है।

फिल्म में एक बार फिर सलमान के संग सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। ट्रेलर पर नजर डालें तो ट्रेलर में सभी का ध्यान सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे के जबरदस्त एक्शन और फिल्म में दिखाया गया नया चेहरा सई माजरेकर पर रहा। जो फिल्म में सलमान खान की प्रेमिका बनी है। एक बार फिर इस फिल्म से सलमान बॉलीवुड को एक नया चेहरा देने जा रहे हैं। दबंग-3 से सलमान महेश मांजरेकर की बेटी सई को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म का ये नया चेहरा पिछले काफी समय से बी टाउन में सुर्खियां बटौर रहा है।

बात करें फिल्म की तो दबंग-3 की कहानी चुलबुल पांडे से दबंग खान बनने पर आधारित है। फिल्म में सई मांजरेकर उनकी प्रेमिका के अवतार में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस तीनो का जबरदस्त तड़का लगा रहा है। ट्रेलर में सलमान दो अलग अलग किरदार में नजर आए हैं एक उनका यंग लुक दूसरा उनका दबंग लुक। फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…

COMMENT