चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने मचाई तबाही, पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत

Views : 3022  |  3 minutes read

चक्रवाती महातूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल व ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज बुधवार को प्रवेश कर तबाही मचाई है। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और एक बच्ची सहित दो लोगों की अब तक मौत की खबर सामने आई है। जानिये, किस तरह इस महातूफान ने तबाही मचाई है।

बच्ची के ऊपर गिरा पेड़

मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से हावड़ा में पेड़ गिरने से 13 साल की एक बच्‍ची की मौत हुई है वही उत्तर 24 परगना में एक महिला की भी मृत्यु हो गई है। अभी 2 लोगों की मौत के समाचार है और यह संख्या आगे कुछ बढ सकती है।

Read More: लॉकडाउन : ई-पास के लिए सरकार ने लॉन्च की ये नई वेबसाइट, इस तरह करें अप्लाई

काफी संख्या में पेड़ व बिजली के खंभे उखड़े

अम्फान ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में जमकर तबाही मचाई है और इस महातूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली जिससे बड़ी संख्या में सडकों पर बिजली के खंभे व पेड़ उखड़ कर गिर गए। इसके अलावा 5 हजार से ज्यादा मकानों में नुकसान पहुंचा है और कई की टीन तक उखड़ गई।

COMMENT