सीडब्ल्यूसी: फिलहाल सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष, छह महीने में चुना जाएगा नया अध्यक्ष

Views : 3044  |  3 minutes read
CWC-Meeting-Congress

कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आभासी बैठक सात घंटे चलने के बाद संपन्न हो गई है। सोनिया गांधी फिलहाल के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष छह महीने के अंदर चुना जाएगा।

बैठक की शुरुआत ही विवादों के साथ हुई जब राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व को लेकर 23 नेताओं की सोनिया गांधी को भेजी गई चिट्ठी को भाजपा के साथ मिलीभगत बता दिया। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने विरोध जताया और साबित होने पर इस्तीफा देने तक की बात कह दी।

हालांकि, बाद में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। इसके थोड़ी देर बाद ही सिब्बल और आजाद दोनों के सुर बदल गए। पहले सिब्बल ने कहा कि वह अपना ट्वीट वापस ले रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सब बातें बताई हैं। इसके कुछ ही देर बाद आजाद ने भी कहा कि राहुल गांधी ने न तो सीडब्ल्यूसी बैठक में और न बाहर भाजपा से मिलीभगत की बात कही है।

COMMENT