जब गांधी जी की याद में फफक-फफकर रोए यूपी के नेताजी, वीडियो तो वायरल होना था!

Views : 6871  |  0 minutes read

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि पर दुनिया में सबसे ज्यादा दुखी था एक नेता। ये हैं उत्तर प्रदेश के संभल के सपा अध्यक्ष फिरोज खान। राजनीति में बड़े-बड़े ड्रामेबाज आपने देखें होंगे मगर इन साहब ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। ये पहुंचे थे बापू को श्रद्धांजलि देने। संभल के फव्वारा चौक पर फिरोज अपने कार्यकताओं के साथ बापू को याद करने पहुंचे थे।

यहां सबकुछ नॉर्मल चल रहा था। अचानक मीडिया के एंट्री होते ही सपा नेता फिरोज खान इमोशनल हो गए। ये इतना इमोशनल हो गए ​कि ऐसा लगा मानो गांधी जी अभी-अभी दुनिया से गए हों।

चौराहे पर लगी गांधी जी की मूर्ति पर नेताजी फफक-फफकर रोने लगे। इनके आसपास के कार्यकर्ता भी रोने के इस ड्रामे में साथ निभा रहे थे। सिसकियां भर-भरकर ये ऐसा रोए कि हाथों-हाथ वायरल हो गए। आजकल हर आदमी वायरल होने का ही इंतजार करता है। शायद ये भी वहीं चाहते थे।

सभी न्यूज चैनल्स पर दिनभर सपा नेता फिरोज खान की फुटेज चलती रही। सोशल मीडिया पर भी इनके रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्विटर पर भी यूजर्स इनके वीडियो को कमेंट करते हुए शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नेताजी बापू की मूर्ति पर सिर झुकाकर रोए जा रहे है। आसपास के लोग उन्हे ढांढस भी बंधा रहे है। रोने के बाद फिरोज खान मूर्ति की तरफ देखकर बोले बापू आप हमें छोड़कर कहां चले गए। आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और फिर हम सब को अनाथ छोड़ गए।

देखिए नेताजी का रोचक वीडियो:

COMMENT