लाखों में सैलरी पाता है क्रिकेट अंपायर, जानें कैसे बनते हैं अंपायर?

Views : 5353  |  0 minutes read
chaltapurza.com

दुनियाभर में खेले जाने वाले लगभग हर खेल में निर्णय देने का काम अंपायर या रैफरी के जिम्मे होता है। खेल में जितना महत्व खिलाड़ी का होता है उतना ही अंपायर का भी होता है। क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और इसमें अंपायरों का बड़ा महत्व होता है। क्रिकेट में अंपायर को हर बॉल पर अपनी पैनी नज़र रखनी होती है। अंपायर के एक गलत फैसले से करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिल टूट जाते हैं। हम में से कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्रिकेट अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है और अंपायर बनते कैसे हैं? आइए हम आपको बताते हैं..

chaltapurza.com

क्रिकेट के सभी नियमों की जानकारी होना जरूरी शर्त

अंपायर बनने के लिए सबसे प्राथमिक और जरूरी योग्यता यह है कि उस व्यक्ति को क्रिकेट के सभी नियमों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इसके साथ ही उसे व्यक्ति को क्रिकेट अंडर-16, अंडर-19(सिटी), अंडर- 19(जोनल) आदि लेवल पर क्रिकेट खेलने का अनुभव होना चाहिए। अंपायरिंग के लिए राज्य स्तर की स्पोर्ट्स बॉडी समय-समय पर लिखित और प्रैक्टिकल टेस्ट आयोजित करवाती रहती है। राज्य स्तर के अंपायर बनने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी है।

chaltapurza.com

5 साल अनुभव के साथ बीसीसीआई के टेस्ट में बैठने का मौका

स्टेट लेवल के अंपायरिंग टेस्ट को क्लियर करने के बाद रणजी लेवल के अंपायरिंग टेस्ट में शामिल होने का मौका मिल जाता है। घरेलू और रणजी लेवल पर 5 साल का अनुभव हासिल करने के बाद ऑल इंडिया अंपायरिंग टेस्ट में बैठने की शर्त पूरी कर लेते हैं। यह टेस्ट बीसीसीआई खुद समय- समय पर आयोजित करवाता रहता है। अगर कोई यह टेस्ट पास कर लेता है तो वह बीसीसीआई पैनल के लिए सिलेक्ट हो जाता है।

chaltapurza.com

बीसीसीआई के अंपायर पैनल में नाम शामिल होने के बाद कुछ महीने नेशनल लेवल पर अंपायरिंग करनी होती है। इसके बाद आईसीसी के अंपायरिंग टेस्ट के लिए योग्यता हासिल हो जाती है। अगर कोई व्यक्ति आईसीसी का टेस्ट पास कर लेता है तो वह इंटरनेशनल लेवल पर अंपा​यरिंग करने की योग्यता हासिल कर लेता है। इसके बाद वह वनडे, टेस्ट, टी-20, आईपीएल और दूसरी क्रिकेट लीग में अंपायरिंग कर सकता है।

chaltapurza.com
आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा एक मैच की कितनी दी जाती है सैलरी

आईसीसी के किसी इवेंट यानि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले अंपायर को वनडे मैच के लिए 2200 डॉलर, टेस्ट क्रिकेट के लिए 3000 डॉलर और टी 20 मैच के लिए 1000 डॉलर सैलरी के तौर पर मिलते हैं। साल भर में अंपायर लगभग 45000 डॉलर की कमाई करते हैं यानि तकरीबन 31 लाख 50 हजार रुपये। इसके अलावा सफर का किराया और होटल में ठहरना भी आईसीसी की ओर से होता है। एक आईपीएल मैच में अंपायर को 2500 डॉलर यानि तकरीबन 1 लाख 75 हजार रुपये मिलते हैं।

chaltapurza.com

बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट में टॉप-20 अंपायर्स को टेस्ट और वनडे के लिए 40 हजार रुपये प्रतिदिन और टी-20 मैच के लिए 20 हजार रुपये मिलते हैं। इनके अलावा बीसीसीआई के पास 105 रिजर्व अंपायर है जिन्हें टेस्ट व वनडे के लिए 30 हजार रुपये और टी-20 मैच के लिए 15 हजार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा अंपायर को 1500 रुपये डेली अलाउंस के तौर पर भी मिलते हैं।

Read More: फोर्ब्स: दीपिका पादुकोण बनीं ‘वर्ल्ड मोस्ट गॉर्जियस वुमन-2019’

इसी प्रकार स्कोरर को 10 हजार, मैच रेफरी को 30 हजार और वीडियो एनालिस्ट 15 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इनके अलावा पिच क्यूरेटर को बीसीसीआई सालाना 12 लाख रुपये सैलरी देता है।

COMMENT