उत्तरप्रदेश पहुंचा कोरोनावायरस, आगरा में एक परिवार के 6 लोगों को पुष्टि

Views : 5110  |  3 minutes read

चीन की भयानक बीमारी कोरोनावायरस कई देशों में कहर मचाने के बाद अब भारत में भी पहुंच चुकी है। दिल्ली,​तेलंगाना व जयपुर में मरीज मिलने के बाद अब कोरोनावायरस उत्तरप्रदेश पहुंच चुका है और आगरा में एक परिवार के 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी में राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

इटली की यात्रा से आगरा लौटे थे दो भाई

ताजनगरी आगरा में जिस एक ही परिवार में 6 लोगों को इस बीमारी की पुष्टि हुई है उसमें जूता कारोबारी दो भाई गत 25 फरवरी को दिल्ली निवासी एक रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा कर लौटे थे। सोमवार को यह रिश्तेदार कोरोनावायरस से पीडित पाया गया जबकि दो भाईयों ने जब अपने परिवार के सदस्यों की अस्पताल में जांच करवाई तो 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है।

पीएम मोदी ने ली बैठक

भारत में कोरोनावायरस के प्रवेश व मरीज मिलने को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा है कि ‘हमने कोरोनवायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है और मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं एवं भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग सहित शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं एवं घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें एक साथ काम करने की जरूरत है।

दिल्ली में केजरीवाल ने बुलाई मीटिंग

इधर राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस ​बीमारी से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन व विभागीय सरकारी अफसरों के साथ मंगलवार दोपहर एक बैठक ली है।

Read More: कोरोनावायरस का नहीं थम रहा कहर, दुनिया के 50 देशों में फैली बीमारी

राजस्थान में गहलोत ने ली उच्च स्तरीय बैठक

राजधानी जयपुर में भी कोरोनावायरस से पीडित एक मरीज मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने निवास पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग की है। बैठक में गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इस मामले में सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति में वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण मिले तो उसकी तुरंत पूरी स्क्रीनिंग करवाई जाए। इसके अलावा अस्पतालों में पूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

COMMENT