कोरोना का कहर : भारतीय-अमेरिकी पत्रकार की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक

Views : 3846  |  3 minutes read

कोरोना की वजह से भारतीय अमेरिकी वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला की मौत हो गई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

जानिये, ब्रह्म कांचिबोटला के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के कोरोना वायरस से हुई मौत पर शोक जताकर श्रद्धांजलि दी है। कांचिबोटला ने भारतीय समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया में अपनी सेवाएं दी। कुछ दिनों पहले कांचिबोटला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उनका सोमवार रात न्यूयॉर्क स्थित अस्पताल में निधन हो गया।

Read More: कोरोना संकट में व्हाट्सएप का बड़ा फैसला, मैसेज फॉरवर्डिंग पर इस तरह लगाई लगाम

मोदी ने ट्वीट कर ये लिखा

पीएम मोदी ने बुधवार को पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के निधन शोक जताकर लिखा है कि ”मैं भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कांचिबोटला के निधन से बेहद दुखी हूं और उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवारजनों व मित्रों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ऊॅं शांति।”

 

 

 

 

COMMENT