कोरोना वायरस पीडित ब्रिटेन के पीएम जॉनसन की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती

Views : 2925  |  3 minutes read

दुनिया में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान एक बडी खबर आई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सोमवार शाम आईसीयू भर्ती करा दिया गया है। इधर जॉनसन की तबीयत में सुधार की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कामना की है।

सोमवार शाम अचानक बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को पीएम जॉनसन को रेगुलर टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान उनकी तबीयत में सुधार की बजाय बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती करा दिया गया।

Read More:यूपी: उत्साह में रात 9 बजे गोली चला कोरोना भगा रही बीजेपी जिलाध्यक्ष को हटाया

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने स्वास्थ्य में सुधार की कामना की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक ट्वीट कर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत में सुधार की ईश्वर से कामना की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ब्रिटिश पीएम को कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद क्वारंटीन किया गया जहां से वह अपना कार्य कर रहे थे और देश के हालात पर नजर बना हुए थे। अब जबकि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है तो पीएम का कामकाज उनके विदेश मंत्री डॉमिनिक राब को संभला दिया गया है।

COMMENT