कोरोना वायरस का असर अब फिल्म एंड टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी पड़ता दिख रहा है। इसके कारण ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा (BAFTA) ने दो टीवी अवॉर्ड्स स्थगित कर दिए हैं। बाफ्टा ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी मीडिया से साझा की। जानकारी के लिए बता दें, संस्था द्वारा पहले 26 अप्रैल को टेलीविजन क्राफ्ट अवॉर्ड्स और 17 मई को टीवी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई थी, लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया है।
नॉमिनेशन की घोषणा को भी किया पोस्टपोन
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स ने मेन ईवेंट के अलावा 26 मार्च को होने जा रहे नॉमिनेशन की घोषणा को भी स्थगित कर दिया है। संस्था की वेबसाइट के मुताबिक, आगामी हफ्तों में नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। बाफ्टा का कहना है कि हम अपने मेहमानों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए आधिकारिक संस्थाओं के दिशा-निर्देश मान रहे हैं। अवॉर्ड्स की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि खतरनाक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कई फिल्मों की रिलीज़ और ईवेंट्स कैंसिल या स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स का पोस्टपोन होना भी एक बड़ा फैसला है।
Read More: आलिया भट्ट की मां ने कोरोना वायरस पर किया ऐसा ट्वीट कि मांगनी पड़ी माफ़ी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसके अलावा नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द विचर’ और बीबीसी की ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ और ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के प्रोडक्शन पर भी रोक लगा दी गई है। इसके हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ और शूटिंग कैंसिल हो गई है। फिलहाल कोई नहीं जानता कि इस वायरस पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफ़ी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Following the latest government advice, we regret to announce that the BAFTA Television Craft Awards and Virgin Media British Academy Television Awards, originally scheduled for 26 April & 17 May, will be postponed until later in the year. Find out more https://t.co/Fugnj0vY29
— BAFTA (@BAFTA) March 17, 2020