भारत में कोरोना वायरस के मामले 57 लाख के पार, 24 घंटे में 1129 लोगों की हुई मौत

Views : 2806  |  3 minutes read
CORONA-Update-India

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,129 लोगों की जान चली गई है। वहीं, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 57 लाख के पार पहुंच गए हैं।

कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 90 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले एक दिन 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में कुल कोविड-19 मामले 5,732,519 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 है, जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं, भारत में कोरोना से अब तक 91,149 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read: डीआरडीओ ने एमबीटी अर्जुन से लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। ताज़ा आंकड़ो के अनुसार, देश में फिलहाल कोविड के 9,66,382 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.86 प्रतिशत है। गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के अनुसार देश में 23 सितंबर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को हुई है।

COMMENT