भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 55 करोड़ के पार पहुंचा, मौतों में आई कमी

Views : 1768  |  3 minutes read
Corona-Vaccination-India

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का आंकड़ा 55 करोड़ के पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को देश में 77 लाख दो हजार 524 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई। आपको बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। वहीं, देश ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा हाल ही में 14 अगस्त को छुआ था। केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा कि टीकाकरण के मामले में यह देश की रिकॉर्ड उपलब्धि है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब चार लाख

भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामले में कमी के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी कमी आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,937 नए मामले सामने आए, जबकि 417 लोगों की इससे मौत हुई। वहीं पिछले एक दिन में 35,909 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,81,947 है। वहीं, अब देश में कुल मृतकों की संख्या 4,31,642 हो चुकी है। कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या की बात करें तो अब तक यह 3,14,11,924 हो गई है।

टीकाकरण का नया चरण 21 जून से हुआ शुरू

भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार पूरे देश में टीकाकरण करने की रफ्तार को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि देशव्यापी कोरोना टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून, 2021 से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका लगाने की घोषणा की थी। इसके अनुसार ही भारत सरकार ने 21 जून से नई वैक्सीन नीति लागू की है, जिसके तहत केंद्र सरकार वैक्सीन खरीद कर राज्य सरकारों को मुहैया करा रही है।

Read Also: दो से 12 साल तक के बच्चों का इस साल नहीं होगा टीकाकरण, रिसर्च टीम की सिफारिश

COMMENT