लॉकडाउन 3.0 : UPSC ने 31 मई को होनी वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की

Views : 5610  |  3 minutes read

देश में जारी कोरोना संकट व लॉकडाउन 3 के चलते संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह एक्जाम 31 मई को होने वाली थी और अब इस परीक्षा की नई डेट की घोषणा 20 मई को की जा सकती है।

31 मई को होनी थी यह परीक्षा

गौरतलब है कि यूपीएससी की यह सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी लेकिन देश में कोरोना संकट व लॉकडाउन जारी रहने की वजह से ही इसे स्थगित कर दिया गया है। देश की सबसे बडी व प्रशासनिक सेवा में आने के लिए यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस एक्जाम में देशभर से लाखों अभ्यर्थी इसमें शामिल होकर अपनी किस्मत आजमाते हैं।

20 मई को की जा सकती है नई तारीख की घोषणा

इधर परीक्षा स्थगित होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग का यह भी कहना है कि अब इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा लॉकडाउन व कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 20 मई को की जा सकती है। गौरतलब है कि देश में आज 4 मई से तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है जो 17 मई तक जारी रहेगा।

इसी हफ्ते जारी होने थे एडमिट कार्ड

इस एक्जाम के एडमिट कार्ड इस सप्ताह ही जारी होने वाले थे। यूपीएससी का कहना है कि कोरोना व लॉकडाउन के चलते इस प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने के लिए कई उम्मीदवारों ने आयोग से निवेदन भी किया था। यूपीएससी ने बताया कि अब इस परीक्षा की नई डेट घोषित होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में जानकारी दी जावेगी।

 

COMMENT