कोरोना : राजस्थान में मरीजों का आंकड़ा हुआ 3 हजार पार, अब तक 75 लोगों की मौत

Views : 3645  |  3 minutes read

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आज 3 हजार पार कर गया है और अब तक इस महामारी से मरने की संख्या 75 तक पहुंच गई है। वहीं जयपुर में कोरोना की संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 हजार के पार हो गई है। जानिये इस मामले में विस्तार से समाचार

130 नए मामले आए सामने, 6 लोगों की मौत

इधर राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 130 नए मामले और सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत भी हो गई है। इस तरह से अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3016 तो मरने वालों की संख्या 75 तक पहुंच गई है।

Read More: जानिये, राजस्थान का कौनसा जिला रेड, ग्रीन तो कौनसा ऑरेंज जोन में है शामिल

राजधानी जयपुर में मरीज 1 हजार पार, जोधपुर में 705

इधर अब भी राज्य की राजधानी जयपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है और अब मरीज 1 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले जयपुर में ही सामने आए हैं। हालांकि इनमें कई मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं और अब एक्टिव केस की संख्या 561 रह गई है लेकिन इसके वावजूद भी जयपुर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में हैं जहां संख्या 705 पहुंच चुकी है।

COMMENT