कोरोना: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति और सोनिया गांधी से बात की

Views : 3331  |  3 minutes read
PM-Modi-and-Man-mohan-Singh-

देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्रियों से बात की। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से भी चर्चा की। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फोन कर कोरोना से निपटने लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को फोन किया और उनसे भी कोरोना महामारी को लेकर बात की।

कई पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को फोन कर कोरोना संकट के बीच देश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और उनकी राय मांगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत की। उनके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीजू जनता दल मुखिया और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, डीएमके चीफ एम के स्टालिन और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल से भी फोन बात की। फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सभी को कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया और साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे।

Read More: भारतीय सेना ने 24 घंटे में नौ आतंकियों को किया ढेर

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें संपूर्ण देश में 21 दिनों तक का लॉकडाउन भी शामिल हैं। लेकिन लॉकडाउन और पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधनों की कुछ विपक्षी दल आलोचना कर रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी 8 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उन सभी दलों के नेताओं से बात करेंगे, जिनकी संसद में कम से कम संख्या पांच है।

COMMENT