कोरोना : भारत में मरीजों का आंकड़ा 67 हजार पार, 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले

Views : 2808  |  3 minutes read

देश में कोरोना के मरीजों का ग्राफ अब भी कम नहीं हुआ है और मरीजों का आंकड़ा 67 हजार को पार कर गया है। चिंता जनक बात यह है कि देश में बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 100 के आसपास लोगों की मौत भी हो गई है। जानिये इस मामले में पूरी खबर-

कोरोना के मामलों में पहले नंबर पर है महाराष्ट्र

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा हैं और यहां अब तक 22 हजार के करीब केस आ चुके हैं और 832 लोगों की असमय मौत हो चुकी है हालांकि कई मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके हैं।

महाराष्ट्र-गुजरात में देश के करीब आधे हैं कोरोना मामले

देश में कोरोना के लगभग आधे मामले महाराष्ट्र व गुजरात राज्य में ही हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर हैं जहां अब तक मरीजों की संख्या 8194 पहुंच चुकी है और 493 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: ट्रेन यात्रा के लिए गाइडलाइन्स जारी, टिकट की एप व वेबसाइट से ऐसे करें बुकिंग

देश में अब तक इतने लोगों की हुई मौत

कोरोना ने देश में अब तक 2 हजार 206 लोगों की जान ले ली है। इधर 20 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं और अब एक्टिव मामलों की संख्या 44 हजार के करीब है।

COMMENT