कोरोना : ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते समय इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Views : 3839  |  3 minutes read

कोरोना का संकट पूरी दुनिया में छाया हुआ है। ऐसे समय में खाने पीने की चीजों के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस दौरान कई लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों में इस बात का भय भी है कि कहीं इससे संक्रमण न हो जाए। आइए,आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे इस बीमारी से बचा जा सके।

ऑनलाइन फूड को लेकर विशेषज्ञों की यह है राय

ऑनलाइन फूड मंगवाने के मामले में ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह से कोरोना संक्रमण का अभी तक कोई सबूत नहीं पाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन खाना मंगवाना सुरक्षित है क्यों कि खाना गर्म कर पकाने पर वायरस जीवित नहीं रह पाता है। लेकिन इसके वावजूद सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है।

Read More: लॉकडाउन: अब ये फूड डिलीवरी कंपनी आपके घर तक पहुंचाएगी किराने का सामान

इन सावधानियों को अपनाएं, बनी रहेगी सुरक्षा

अगर आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर रहे हैं तो आपको कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। जब भी आप भोजन ऑर्डर करें तो कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का ऑप्शन चुनें। इस सुविधा के चुनने पर डिलीवरी करने वाला व्यक्ति आपके दरवाजे के बाहर खाना रख कर आपको बाहर से ही सूचित कर देगा जिससे आपकी दूरी बनी रहेगी और सुरक्षित भी रहेंगे।इसके अलावा जब आप खाना प्राप्त कर लें तब कैरी बैग को घर के बाहर ही कचरापात्र में डाल दें। खाने को घर में अंदर ले जाकर साफ जगह रख दें और इसे पुन: गर्म करें और बजाय हाथ से खाने के खाने को चम्मच या कांटे से ही खाएं। जब आप खाना खाएं तो उससे पहले अपने हाथ अच्छी तरह धो लेना चाहिए। इसके अलावा खाने के लिए पेमेंट कैश की बजाय ऑनलाइन ही करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

 

 

COMMENT