चीन में पुन: मंडरा रहा कोरोना का खतरा, अब ये शहर किया सील

Views : 3631  |  3 minutes read

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण फैलाने वाले देश चीन में एक बार पुन: कोरोना का खतरा मंडराने लग गया है और अब वुहान के बाद चीन के शहर हार्बिन में कोरोना मामले सामने आने के बाद चीनी सरकार ने इस शहर को सील कर दिया है। जानिये क्या है पूरा मामला

चीनी सरकार ने इस शहर को किया सील

खबरों के अनुसार चीन की सरकार ने हार्बिन शहर में कोरोना खतरा बढने पर इसको सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र रूस सीमा के नजदीक है और अब यहां गतिविधियों पर चीनी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।
वुहान है कोरोना का जनक
गौरतलब है कि चीन में सबसे पहले कोरोना का जन्म वुहान शहर में ही हुआ था और यहीं से पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण फैलने की शुरूआत हुई। हालांकि लगभग 76 दिन लॉकडाउन रहने के बाद वुहान में एक बार पुन: जिंदगी पटरी पर लौट आई है लेकिन इसके वावजूद मामले भी आ रहे हैं।
COMMENT