देश में अब कोरोना के संक्रमित मरीजों का ग्राफ पिछले 24 घंटों में पहली बार 7 हजार को पार कर गया है और 7466 नए केस सामने आए हैं वहीं 175 लोगों की जान भी चली गई है। जानिये इस मामले में-
जानिये, देश में कोरोना का आंकड़ा
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं वहीं 175 लोगों की मौत भी हुई है। अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,65,799 हो गई है। इनमे से 89,987 तो एक्टिव मामले हैं और 71,106 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से देश में अब तक 4,706 लोगों की जान भी चली गई है।
Read More: लॉकडाउन 5.0 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की बात, मांगे सुझाव
राजस्थान में कुल संक्रमित मरीज अब 8158
इधर राजस्थान में भी कोरोना कहर बना हुआ है और संक्रमितों की संख्या 8 हजार को पार कर गई है और कुल संक्रमित मरीज अब 8158 हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकडों के अनुसार प्रदेश में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 91 नए केस सामने आए हैं व दो की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से कुल 182 लोगों की मौत हो चुकी है।