राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और बीते 24 घंटों में पहली बार 792 की संख्या में संक्रमित मामले आए हैं। इस तरह अब दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार पार कर चुकी है।
दिल्ली में कुल इतनी हुई मौत
बुधवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पहली बार पिछले 24 घंटों में 700 से ज्यादा पार जाकर 792 की संख्या में मामले आए हैं। वहीं कोरोना ने इस दौरान 15 लोगों की जान ले ली है तो मौत का कुल आंकड़ा 303 पहुंच गया है।
Read More: राजस्थान में 109 नए पॉजिटिव केस आए, झालावाड़ में कोरोना विस्फोट
सरकार के लिए ये मामले चिंता का विषय
गौरतलब है कि देश में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है और इस बार काफी ढील दी गई हैं जिससे देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों ने स्पीड पकड ली है और इनमें दिल्ली भी शामिल है। कोरोना के ये मामले दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं मगर घबराने की जरूरत नहीं है।