कोरोना: चिकन की बिक्री में गिरावट देख किसान ने हजारों मुर्गियों को दफनाया जिंदा

Views : 2930  |  3 minutes read

कोरोना का बुरा असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस वायरस का खामियाजा अब मुर्गियों को भी उठाना पडा है। कर्नाटक में एक किसान द्वारा अपने फार्म की हजारों मुर्गियों को जमीन में जिंदा दफनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कर्नाटक का है यह मामला, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

जानकारी के मुताबिक यह मामला कर्नाटक के बेलागवी व कोलार जिले का है। मुर्गी पालने की फार्म चलाने वाले एक किसान ने करीब 6 हजार मुर्गियों को जमीन में जिंदा दफन करवा दिया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया है।

किसान ने हजारों मुर्गियां दफनाने की बताई ये वजह

नजीर अहमद मकंदर नाम के इस किसान ने बताया कि वह पोल्‍ट्री फार्म चलाता है और जब से कोरोना वायरस का मामला बढा है तब से चिकन की कीमत में भारी गिरावट आ गई है। इसके अलावा लोगों में भी यह भय व अफवाह दिमाग में बैठ चुकी है कि चिकन खाने से यह वायरस फैलता है। परेशान किसान ने बताया कि बाजार में अचानक आई मंदी की वजह से मुर्गियों को पालना भी बहुत मुश्किल हो रहा था और इस वजह से यह कदम उठाया गया है।

कोरोना बनी प्रमुख वजह,लोगों में फैली यह अफवाह

दरअसल जब से कोरोना वायरस ने देश व दुनिया में कहर बरपाना शुरू किया है तब से लोगों में यह भी अफवाह फैल चुकी है कि चिकन की वजह से कोरोना का दुष्प्रभाव बढता है। इस भय के कारण लोगों ने चिकन खाना ही बहुत कम कर दिया है जिससे चिकन की बिक्री में भी भारी गिरावट देखी गई है।

COMMENT