कोरोना इफेक्ट : देश में बंद हो सकती हैं 7 लाख से ज्यादा ऐसी छोटी दुकानें

Views : 3197  |  3 minutes read

भारत में कोरोना के कहर ने हर सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है और इसी का नतीजा यह सामने आ रहा है कि देश में करीब 7 लाख से ज्यादा दुकानें स्थायी रूप से बंद होने की कगार पर हैं। इस मामले में कंज्यूमर गुड्स कंपनीज का मानना है कि ज्यादातर ये दुकानें पैसे की तंगी व दुकान मालिकों के अपने गांव लौटने की वजह से बंद पड़ी हैं और ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर दुकानें दुबारा नहीं खुल पाएंगी।

किराना स्टोर और रिटेल स्मार्टफोन विक्रेता हैं शामिल
बताया जा रहा है कि इन दुकानों में करीब 6 लाख किराना स्टोर व 1 लाख के लगभग रिटेल स्मार्टफोन विक्रेता हैं। इनमेें रिटेल में स्मार्टफोन विक्रय करने वाली 60 प्रतिशत दुकानें नहीं खुली हैं। ज्यादातर दुकान मालिक अपने गांव को लौट गए हैं और इस तरह की स्थिति आगामी 5-6 महीने तक रह सकती है।

Read More: वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 4.2 प्रतिशत पर रही

गौरतलब है कि देश में करीब 2 महीने से लॉकडाउन जारी है और अब पांचवा चरण भी लागू होने वाला है। भारत में कोरोना से अब तक करीब 1 लाख 70 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। लाखों प्रवासी मजदूर व लोग अपने गांव लौट आए हैं और देश व दुनिया में कोरोना संक्रमण से हालात कब सामान्य होंगे इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

 

COMMENT