कोरोना इफेक्ट : फूड डिलीवरी बिजनेस में आई भारत की ये सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनी

Views : 4284  |  3 minutes read

देश व दुनिया में कोरोना संकट व लॉकडाउन से ट्रैवल इंडस्ट्री को तगडा घाटा हुआ है और इस घाटे से ट्रैवल कंपनियों को उबरने में कई साल लग जाएंगे। इसलिए ज्यादातर ऐसी कंपनियों ने नए बिजनेस के बारे में फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। देश की सबसे बडी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप ने अपने नए बिजनेस फूड डिलीवरी में जाने की घोषणा कर दी है। जानिये इस खबर के बारे में विस्तार से-

महंगे रेस्टोरेंट के व्यंजनों की करेगी ऑनलाइन डिलीवरी

मीडिया रिर्पार्टस के अनुसार मेक माय ट्रिप ने घोषणा की है कि वह अब 5 स्टार होटल, मंहगे रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी करते हुए फूड की डिलीवरी करेगी। कंपनी के बयान के अनुसार अभी शुरूआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व बेंगलुरु में कई बडे होटल व रेस्टोरेंट्स के साथ इस बिजनेस के लिए साझेदारी की गई है।

देश विदेश में ऑनलाइन यात्रा सेवा उपलब्ध कराती है कंपनी

गौरतलब है कि देश व विदेश में मेक माय ट्रिप ऑनलाइन यात्रा सेवा उपलब्ध कराती है जिसमें यह हॉलिडे पैकेज होटल,ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट्स आदि की बुकिंग करवाती है। जब से देश व दुनिया में कोरोना संकट आया है और महीनों से लॉकडाउन लगा है तब से भारत के साथ दुनिया का ट्रेवल कारोबार पूरी तरह ठप पड गया है और अरबों रूपये का नुकसान हो गया है और इस इंड्रस्टी को उबरने में सालों लग जाएंगे इसलिए ही मेक माई ट्रिप ने अपने ​नए बिजनेस की घोषणा की है।

डिलीवरी के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का रखा जाएंगा ध्यान

इस मामले में कंपनी के अधिकारी दीपक टली ने कहा है कि ऑनलाइन खाना डिलीवरी के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कंपनी का प्रयास है कि घर पर ही शहर के बेहतर होटल,रेस्टोरेंट का खाना घर पर उपलब्ध कराया जाएं।

COMMENT