कोरोना संकट: टिकटॉक पर अफवाह फैलाने की वजह से हजारों अकाउंट्स होंगे बैन

Views : 3698  |  3 minutes read

देश में कोरोना महामारी के माहौल में कई लोगों द्वारा टिकटॉक पर अफवाह फैलाने के मामले लगातार सामने आने के बाद मीडिया में यह मुद्दा गरमा गया था। अब इस मामले में टिकटॉक ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस तरह के अकाउंट्स को जल्दी ही बंद करेगा।

सरकार के निर्देशों की नहीं हो रही थी पालना

मिली जानकारी के अनुसार टिकटॉक पर पिछले ​कुछ दिनों से अफवाह व भ्रामक खबर फैलाने वाले विवादित वीडियो वायरल हो रहे थे। यहीं नहीं इन वीडियो में सरकार के आदेशों व सलाह की पालना नहीं मानने की बात कह कर एक समुदाय विशेष लोगों को बहकाया भी जा रहा था।

Read More: टिक टॉक चलाने पर पति ने डांटा, फिर पत्नी ने जो किया वह पढ़कर रूह कांप जाएगी !

टिकटॉक ने बयान में कही येे बडी बात

सोशल मीडिया पर टिकटॉक के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया में भी यह मामला पूरी तरह गरमा गया जिसके बाद टिकटॉक को अपना पक्ष रखने सामने आना पडा और बयान दिया गया है कि वह ऐसे अकाउंट्स को जल्दी ही बैन करेगी। हालांकि कितने ऐसे अकाउंट्स बंद होंगे उनकी संख्या अभी नहीं बताई गई है। इन विवादित वीडियो को टिक टॉक ने गंभीर मामला माना है और बताया है कि ऐसे वीडियो को प्राथमिकता से देखते हुए बैन किया जाएगा।

महाराष्ट्र में किया एक गिरफ्तार

इधर टिकटॉक पर विवादित वीडियो वायरल करने के मामले में एक जने को महाराष्ट्र में गिरफ्तार ​कर लिया गया है। वीडियो में आरोपी कथित तौर पर नोट को चांटते हुए व अपनी नाक पोंछते हुए अफवाह,भ्रम फैला रहा था।

 

COMMENT