कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को इमरजेंसी फंड जारी किया

Views : 2929  |  3 minutes read
emergency-fund-for-states

देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कई राज्यों के लिए फाइनेंशियल रिसोर्स जारी किया। जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के अधीन वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को 17,287.08 करोड़ रुपए का फाइनेंशियल रिसोर्स जारी किया है। इसमें 6,195.08 करोड़ रुपए ​15वें वित्तीय आयोग के ‘रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट’ के तहत जारी किए गए हैं। बता दें, यह ग्रांट कुल 14 राज्यों के लिए है।

14 राज्यों को जारी किए गए 6 हजार करोड़ रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फंड के जारी किए जाने के बारे में जानकारी साझा की। जिन राज्यों को इमरजेंसी फंड जारी किया गया है उनमें हिमाचल प्रदेश, असम, केरल, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और ​तमिलनाडु शामिल हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रांट के तहत इन राज्यों को 6195.08 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए एडवांस पेमेंट के तौर पर जारी किए गए हैं। यह रकम ‘स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड’ यानी एसडीआरएमएफ के तहत पहली किस्त के तौर पर जारी किया गया है।

Read More: केंद्र सरकार ने डायग्नोस्टिक किट के निर्यात पर लगायी पाबंदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केंद्र सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड का ​गठन किया है, ता​कि राज्यों को तत्काल इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय मदद की जा सके। प्रधानमंत्री न​रेंद्र मोदी ने गुरुवार को मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। देश में कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों मुख्यमंत्रियों से बात की थी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फंड जारी करने की मंजूरी दी।

COMMENT