कोरोना संकट : कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, इस नंबर पर करें शिकायत

Views : 3437  |  3 minutes read

कोरोना संकट के माहौल में जयपुर जिला प्रशासन ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने ऐसे लोगों के विरूद्व कार्रवाई करने के लिए जनहित में एक व्हाटसएप नंबर जारी किया है जिस पर कोई भी शिकायत कर सकेगा।

​जयपुर जिला प्रशासन ने जारी किया ये व्हाटसएप नंबर

जिला प्रशासन ने जयपुर शहर में किराना, दूध, मास्क, सेनेटाइजर, दवाओं जैसे आवश्यक सामानों के लिए निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि वसूलने, कालाबाजारी करने और निर्धारित से ज्यादा स्टॉक रखने वालों के शीघ्र एक्शन लेने के लिए हैल्पलाइन व्हाटसएप नंबर (9950044220) जारी किया है।

Read More: देश में कोरोना वायरस से कम उम्र के युवक की मौत का पहला मामला आया सामने

जानें, इस तरह कर सकेंगे आप शिकायत

इस मामले में जयपुर जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि इस हैल्पलाइन नंबर पर कोई भी आम व्यक्ति कालाबाजारी या ज्यादा दाम वसूली के मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर भेज सकता है। यह हैल्पलाइन नम्बर एक व्हाट्सएप ग्रुप का है जिसमें संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को जोड़ा गया है। जैसे ही इस नंबर के जरिए ग्रुप में शिकायत मिलेगी उसे शीघ्र प्रमाणित कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ​ विभागीय नियमानुसार व अन्य प्रावधानों सहित डीएम एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

COMMENT