कोरोना ने तोड़ी पर्यटन व ज्वैलरी व्यवसाय की कमर, करोड़ों का नुकसान

Views : 4709  |  3 minutes read

दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस बीमारी की वजह से कई सेक्टर को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इसकी वजह से टूरिज्म सेक्टर की तो कमर टूट चुकी है वहीं राजस्थान में ज्वैलरी बिजनेस को भी करोड़ों रूपये का घाटा हो चुका है। जानिये इस बारे में-

दहशत के कारण यात्रा करने की रिस्क नहीं ले रहे लोग

कोरोना बीमारी की वजह से दुनियाभर में घूमने के शौकीन लोग अब दशहत में हैं। इस वजह से लोग देश से बाहर जाने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके अलावा कई देशों की यात्राओं पर रोक लगने की वजह से भी पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया है।

कई देशों की यात्रा करने पर पाबंदी

इधर भारत सरकार ने देश में इस बीमारी के मरीज मिलते ही कई देशों की यात्राएं करने पर रोक लगा कर एडवाइजरी जारी की है। चीन सहित वायरस प्रभावित देशों के आने जाने पर रोक लगाकर वीजा भी रद्द कर दिया गया है जिससे टूरिज्म सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

भारत में भी पर्यटन इंडस्ट्री पर संकट के बादल

कोरोना का असर देश के पर्यटन व्यवसाय पर भी पडा है जिससे इंडस्ट्री को अब तक करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। देश में आगरा,उदयपुर,जयपुर,कश्मीर,गोवा सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थानीय घूमने वाले लोगों की भीड अचानक कम हो गई है और विदेशी लोग अपनी बुकिंग लगातार कैंसिंल करवा रहे हैं।

राजस्थान के ज्वैलरी व्यवसाय को करीब 300 करोड़ रूपए का नुकसान

कोरोना की वजह से राजस्थान के जेम्स स्टोन एवं डायमंड बिजनेस को लगभग तीन सौ करोड़ रूपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जयपुर ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय काला के अनुसार विदेशों में जयपुर सहित राज्य के अन्य जिलों के जौहरियों का व्यवसाय होता है। ऐसे में अब कई ऑर्डर कैंसिल हो चुके हैं और बाकी पेमेंट भी नहीं आ पा रहा है।

COMMENT