आखिर क्यों बिग बॉस फिनाले का हिस्सा नहीं बनेंगी माहिरा शर्मा…?

Views : 5469  |  3 min. read

टी.वी की दुनिया का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस-13 अब आखिरी पड़ाव पर है। घर के अंदर शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला जोरों पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा कथित तौर पर अगले हफ्ते शो के बीच में घर से बाहर हो जाएंगी।

विशाल के बाद अब माहिरा फिनाले की रेस से बाहर हो हो सकती हैं। रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि माहिरा को सप्ताह के बीच में होने वाली बेदखली के हिस्से के रूप में निकाला जाएगा क्योंकि 16 फरवरी को शो का फिनाले होने जा रहा है।

माहिरा के घर से बेघर होने का बिग बॉस का फैसला पारस के साथ उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका होगा। शो में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब माहिरा को घर से बेघर होना पड़ा मगर सभी बार उन्हें किसी ना किसी ट्विस्ट की वजह से घर में ही बने रहना पड़ा।

माहिरा के बिग बॉस जर्नी की बात करें तो शुरुआत में उन्हें भले ही वीक कंटेस्टेंट माना गया लेकिन बाद में उन्होंने घर में एक दमदार कंटेस्टेट के रूप मे उभरकर आई। हालांकि दिन पे दिन पारस छाबड़ा से बढ़ती नजदिकियों ने उन्हें घर में बनाए रखा।

शो के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेस की गई थी। माहिरा को पपराज़ी ने पूछा था कि उसने पारस छाबड़ा से दूरी बनाए रखने के लिए अपनी माँ की सलाह का पालन क्यों नहीं किया। उसने जवाब दिया था कि वह उसकी रणनीतियों को पसंद करती है और इसलिए वह उसकी बात सुनती है।

 

COMMENT