शरीर में एनर्जी की कमी को दूर करने के लिए इन चीजों का करें सेवन

Views : 2653  |  3 minutes read
Body-Energy-Booster-Foods

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच लोग रात की नींद पूरी करने के बाद भी दिनभर एनर्जी की कमी महसूस करते हैं। ऐसी समस्या न केवल दैनिक जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों के तनाव का कारण बन जाती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजोंं को शामिल किया जाए जो कि शरीर को ऊर्जा देने में सहायक साबित हो सके। अगर आपका शरीर ऊर्जावान रहेगा तो आप शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकेंगे और अपने दिनभर के कार्यों को अच्छी एनर्जी के साथ बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। ऐसे में जानिए वो चीजों जिनका सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा का संचार हरदिन बरकरार रहेगा…

बादाम

यदि आपको थोड़ी भी भूख लग रही है तो कुछ चटर-पटर खाने की बजाय आप बादाम खा लें क्योंकि इसे खाने से आपको एनर्जी मिल सकेगी। बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन-बी और मैग्नीशियम पाया जाता है जो कि शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है इसलिए बादाम खाएं। आप रात में भिगोकर बादाम को सुबह भी खा सकते हैं, यह भी आपकी सेहत को लाभ ही पहुंचाएगी।

Energy-Boos-Tips

केला

फलों में केले का सेवन शरीर की ऊर्जा बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है। यदि आप सुबह उठकर नाश्ते में एक केला खाते हैं तो सारे दिन आप ऊर्जा से भरपूर रह सकते हैं। केले में विटामिन-बी, फाइबर और पोटैशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है और इसके सेवन से आपके शरीर को तत्काल ऊर्जा मिल सकती है इसलिए फलों में इसका सेवन जरूर करें।

कद्दू के बीज

कद्दू खाना सभी को पसंद नहीं होता है लेकिन कद्दू के बीज खाने में अच्छे लगते हैं और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। आप चलते-फिरते इन्हें खा सकते हैं। काम करते वक्त आप इन्हें अपने पास रख सकते हैं और थोड़ी-थोड़ी देर में इनका सेवन अवश्य करें। इन बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन्स पाए जाते हैं जो कि शरीर को ऊर्जा से भरपूर रखते हैं।

दही

दिन में एकबार दही का सेवन जरूर करना चाहिए। यदि दोपहर के खाने के साथ आप दही लेते हैं तो उसके बाद आपको काम करने में आलसी महसूस नहीं होगी। दही में पोषक तत्वों की मात्रा काफी अधिक होती है इसलिए आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स इसके सेवन से मिल जाते हैं और आप चुस्ती-फुर्ती से भरपूर रहते हैं।

Read: इन चीजों का सुबह खाली पेट सेवन करने से दूर हो सकती हैं कई बड़ी बीमारियां

COMMENT