वैसे तो हमारे देश के नेताओं ने कई बार लोकतंत्र के मंदिर में मर्यादाओं को तार तार किया है मगर आज तो उन्होंने हद ही कर डाली। आज भी संसद में करोड़ों रुपए के रफाल सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया और बाद में ये प्रदर्शन भद्देपन की सीमा तक जा पहुंचा। संसद में बुधवार को राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल के आरोपों का जवाब देने के लिए देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब देने उठे तो कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की अगुवाई में जेटली की तरफ कागज के एरोप्लेन बनाकर फैंके गए। ये नजारा देख लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसदो से कहा कि क्या आपने कभी बचपन में कागज के एरोप्लेन बनाकर नहीं उड़ाए जो आपको इस उम्र में आकर ये सब करना पड़ रहा है’ बावजूद इसके कांग्रेस सांसद नहीं माने ।
देखें वीडियो:
#WATCH Moment when Congress MPs threw paper planes towards FM Arun Jaitley while he was speaking during #Rafaledeal debate in Lok Sabha (Source:LS TV) pic.twitter.com/4LuuBIUSPU
— ANI (@ANI) January 2, 2019
बता दें कि जेटली जैसे ही राफेल डील की जरूरत को समझाने के लिए बोलने लगे तो कांग्रेस सांसदो ने उनकी तरफ कागज के प्लेन बनाकर फैंके। एक कांग्रेसी सांसद ने इसके बचाव में कहा कि हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जेटली मुद्दे को भटकाते हुए बोफोर्स के मामले पर बोलने लग गए थे। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्रवाई में बाधा डालने के चलते एआईएडीएमके के 26 सांसदों को निलंबित कर दिया है।