जनादेश 2018: कांग्रेस ने सबसे पहले खोला जीत का खाता, जाहिदा खान जीतने वाली सबसे पहली प्रत्याशी बनीं

Views : 4819  |  0 minutes read

राजस्थान में कुल 199 सीटों पर आ रहे रुझानों के बीच कांग्रेस ने सबसे पहले अपना जीत का खाता खोला है। भरतपुर की कामां सीट से जाहिदा खान ने कांग्रेस की झोली में सबसे पहली जीत डाली। इसके बाद सिरोही की पिंडवाड़ा सीट से भाजपा के समाराम गरासिया जीतने वाले दूसरे कैंडिडेट बनें।

कांग्रेस की जाहिदा खान को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। ताजा रुझानों के अनुसार अभी तक राजस्थान में कांग्रेस का दबदबा बना हुआ है और उसके कई प्रत्याशी जीत की ओर लगभग बढ़ रहे हैं।

COMMENT