कांग्रेस ने सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को सभी पदों से हटाया, 5 पार्टी विधायकों को किया निलंबित

Views : 1035  |  3 minutes read
Sunil-Jakhar-and-KV-Thomas

कांग्रेस ने कड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केरल के नेता के वी थॉमस को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला किया। इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए मेघालय में अपने पांच विधायकों को निलंबित कर दिया। कांग्रेस अनुशासन समिति ने जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की और शुरू में उन्हें दो साल के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया, लेकिन बाद में पार्टी में उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले में नरमी बरतते हुए पार्टी के पदों से हटा दिया गया।

सोनिया ने अनुशासन पैनल की सिफारिशों को दी मंजूरी

दिल्ली में हुई बैठक में समिति ने मेघालय में कांग्रेस के पांच विधायकों को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) का समर्थन करने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन पैनल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। सोनिया गांधी को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विंसेंट पाला का एक पत्र मिला था, जिसमें वहां की वर्तमान भाजपा समर्थित सरकार का समर्थन करने वाले पांच विधायकों के बारे में बताया गया था।

समिति ने कहा है कि उसने इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की और इस बैठक की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए विधायक अमररीन लिंगदोह, पीटी सावकिमी, किम्फा मारबानियांग, मायरलबोर्न सिएम और मोहेंड्रो रापसांग को निलंबित करने का फैसला लिया। थॉमस को राज्य राजनीतिक मामलों की समिति और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति से हटाने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि जाखड़ के मुद्दे पर चर्चा की गई और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला लिया गया।

थॉमस और जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को सुनील जाखड़ को पार्टी से दो साल के लिए और थॉमस को तीन समितियों से हटाने की सिफारिश की थी। हालांकि जाखड़ पर बाद में नरमी बरती गई। समिति ने दोनों पर विचार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट में निलंबन की सिफारिश की थी।

दो सप्ताह पूर्व समिति ने केवी थॉमस और सुनील जाखड़ को नोटिस जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा था। इस दौरान थॉमस ने समिति को अपना जवाब भेज दिया, लेकिन जाखड़ ने कोई जवाब नहीं दिया। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सुनील जाखड़ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी।

Read Also: प्रसपा फाउंडर व सपा विधायक शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया ये जवाब

COMMENT