राहुल गांधी ने खोला चुनावी पिटारा, बीते 10 दिनों में किए ये बड़े वादे

Views : 3352  |  0 minutes read

देश में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने आक्रामक रुख दिखाते हुए सत्ता पक्ष पर हमले तेज कर दिए हैं। जहां पिछले कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी को फ्रंट फुट पर लाया गया तो राहुल गांधी भी अपने भाषणों में सरकार को जमकर घेर रहे हैं। चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने के साथ जहां नेताओं की गहमागहमी बढ़ जाती है तो राजनीतिक पार्टियों के लुभावने वादों की झड़ी भी शुरू हो जाती है।

सरकार वोट बैंक के लिए जहां अपने 5 सालों का ब्यौरा जनता के सामने अपने तरीके से रख रही है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों जनता के सामने चुनावों को लेकर कई वादे किए हैं। राजनीति में वादों का हमेशा से ही खासा असर रहा है और इनके जरिए गरीब मतदाताओं को लुभाने का प्रयास रहता है। आइए एक नजर डालते हैं कांग्रेस की तरफ से पिछले दिनों क्या वादे किए गए हैं।

बेसिक इनकम का वादा, 28 जनवरी, छत्तीसगढ़

राहुल गांधी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसानों के एक सम्मलेन में बोल रहे थे जहां उन्होंने मंच से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार 2019 में बनती है तो देश के हर गरीब के खाते में बेसिक इनकम सीधे खाते में दी जाएगी। अब आप खुद सोचिए 60 करोड़ गरीब और किसान मतदाताओं वाले इस देश में यह वादा कितना कारगर साबित हो सकता है।

आदिवासियों को जमीन वापसी का वादा, 6 फरवरी, ओडिशा

कालाहांडी में जनसभा में राहुल बोले कि छत्तीसगढ़ में टाटा 5 साल में फैक्ट्री नहीं बना पाई तो हमनें वहां के सभी आदिवासियों की उनकी जमीनें लौटा दी। इसी तर्ज पर हम पूरे देश के किसानों को उनकी जमीन लौटाने का वादा करते हैं।

ट्रिपल तलाक कानून खत्म करने का वादा, 7 फरवरी, नई दिल्ली

कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बीते गुरूवार को अल्पसंख्यक सम्मलेन में बोलते हुए कहा कि अगर आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी तो नई सरकार तीन तलाक कानून को खत्म कर देगी। भारत में फिलहाल मुस्लिम मतदाता 16 फीसदी है।

COMMENT