अधीर रंजन चौधरी : लोकसभा में संभालेंगे विपक्ष की कमान, पीएम ने बताया था “फाइटर”

Views : 3313  |  0 minutes read

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की तरफ से ओम बिड़ला का नाम तय होने के बाद कांग्रेस ने भी लोकसभा में अपने नेता का ऐलान कर दिया। सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है। इससे पहले राहुल गांधी ने इस पद के लिए मना कर दिया था।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में लिखित में दिया कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस को लीड करेंगे और सभी समितियों की कमान संभालेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने थपथपाई थी पीठ

17वीं लोकसभा के सत्र से पहले जब पीएम मोदी ने सभी दलों की बैठक बुलाई तब खुद मोदी ने अधीर की तारीफ की। पीएम मोदी ने बैठक के बाद चौधरी को पीठ थपथपाते हुए उन्हे एक ‘फाइटर’ बताया।

अधीर से जब पीएम की तारीफ पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वो बोले “हम संसद में हैं ना कि किसी जंग के मैदान में, हम जनप्रतिनिधि हैं और सभी अपनी-अपनी आवाज उठाएंगे। ”

ममता बनर्जी के रहे हैं कड़े आलोचक

पश्चिम बंगाल की राजनीति से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ममता बनर्जी के कड़े आलोचक रहे हैं। इसके अलावा वो 1999 से बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं।

COMMENT