जनादेश 2018: रुझानों में कांग्रेस आगे, अपनी सीट पर राज कर रहीं वसुंधरा राजे

Views : 2976  |  0 minutes read

राजस्थान में जनादेश 2018 को लेकर आ रहे रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अभी तक के रुझानों में कांग्रेस 105 और भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी सीट झालारापाटन में करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं वहीं कांग्रेस के सचिन पायलट भी टोंक सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है राजस्थान में दोपहर 12 बजे तक तस्वीरें साफ होने लगेगी और कुछ सीटों पर नतीजे भी आने लगेंगे। कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर का ये आलम है कि अभी से ही पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है और लोग मिठाईयां और पटाखे भी यहां लेकर पहुंचाने जाने लगे हैं।

हॉट सीटों के रुझान

टोंक से सचिन पायलट आगे

सांगानेर से अशोक लाहोटी आगे

पोकरण से सालेह मोहम्मद आगे

यहां रोचक मुकाबला

नाथद्वारा: सीपी जोशी 600 वोटों से आगे
मालवीय नगर: कालीचरण सराफ 400 वोटों से आगे

COMMENT