कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

Views : 793  |  3 minutes read
Jaiveer-Shergill-Resigns

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। शेरगिल ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।

पार्टी में सार्वजनिक और राष्ट्रीय हितों की हो रही अनदेखी

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल यह भी कहा कि पार्टी में निजी हितों को प्राथमिकता मिल रही है, जबकि सार्वजनिक और राष्ट्रीय हितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि प्राथमिक कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान निर्णय निर्माताओं की विचारधारा और दूरदृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख युवा नेताओं में शामिल जयवीर शेरगिल पेशे से वकील हैं। वह पंजाब का रहने वाले हैं। शेरगिल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एक के बाद एक कई युवा कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है। कांग्रेस छोड़ने वाले युवा नेताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भी शामिल हैं, जो अब भाजपा सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

शेरगिल ने कहा, पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं

जयवीर शेरगिल ने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्होंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है। आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं, उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है।

राजीव गांधी ने देश के नौवें PM बनने से पहले एयर इंडिया में बतौर पायलट किया था काम

COMMENT