साल 2019 की राजनीति से जुड़ी पहली खबर, कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

Views : 2449  |  0 minutes read

साल 2019 की शुरूआत हो चुकी है और राजनीति के मैदान से सबसे पहली और बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। खबर के अनुसार बसपा सुप्रीमों ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को दिए अपने समर्थन को वापस लेने की धमकी दी है। मायावती ने दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि जब तक दोनों सरकारें निर्दोष दलितों और आदिवासियों पर किए गए मुकदमें वापस नहीं ले लेंगे तब तक बसपा अपना समर्थन वापस लेने के बारे में विचार कर सकती है।

बता दें कि साल 2018 के अप्रेल माह में दलित और आदिवासियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद बड़े पैमाने पर लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उन पर केस भी दर्ज किए गए थे। मायावती ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कांग्रेस के सामने अब ये मांग उठाई है। गौरतलब है कि राजस्थान में 99 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस के पास बसपा के 6 विधायकों का समर्थन प्राप्त है वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती है और यहां भी बसपा के 2 विधायक हैं। अब मायावती के ऐसे बयान आने के बाद इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को ये बड़ा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस महागठबंधन के लिए बसपा से लगातार संपर्क में है और अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके आगे ऐसी शर्त रख कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है।

COMMENT