Oscars 2020: ‘पैरासाइट’ बनी बेस्ट फिल्म, ब्रेड पिट को मिला ऑस्कर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Views : 4116  |  5 min read

लॉन्स एंजेलिस में हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर में रविवार को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन किया गया। सिनेमा जगत की दुनिया में दिया जाना वाला एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। दुनियाभर से फिल्म जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने शिरकत कर इस मौके को यादगार बना दिया।

इस साल 92वे एकेडमी अवार्ड्स अच्छे खासे विवादों में भी रहा। पिछली साल की तरह इस बार भी शो बिना होस्ट के हुआ। वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के नामांकन में किसी भी महिला फिल्मकार को शामिल नहीं किया गया। इस साल का आॉस्कर अवॉर्ड्स कई मायनों में बेहद खास रहा। दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। जी हां ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। इसी के साथ फिल्म ने कुल चार अवॉर्ड् – बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में जीते हैं।

इसी के साथ यहाँ देखें 92वें अकादमी पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्ट।

बेस्ट फिल्म – पैरासाइट
बेस्ट एक्ट्रेस – रेने जेलवेगर को फिल्म जूडी के लिए   
बेस्ट एक्टर- वॉकिन फीनिक्स को फिल्म ‘जोकर’ के लिए
बेस्ट डायरेक्टर- बॉन्ग जून को फिल्म पैरासाइट के लिए 
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- फिल्म ‘पैरासाइट’ 
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- ‘हेयर स्टोरी’ 
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- ‘टॉय स्टोरी 4’ 
 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट को फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Laura Dern को मैरिज स्टोरी के लिए 
बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)- रॉकेटमैन को (I’m Gonna) Love Me Again’ गाने के लिए 
बेस्ट म्यूजिक- Hildur Guðnadóttir को फिल्म जोकर के लिए 
बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म- साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट को मिला
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर को बॉम्बशेल के लिए 
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- फिल्म ‘1917’
फिल्म एडिटिंग- माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए 
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- रोजर डीकिन्स को 1917 के लिए 
साउंड मिक्सिंग- मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को 1917 के लिए
साउंड एडिटिंग- बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को फोर्ड वी फेरारी के लिए 
डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट- लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन को मिला 
डॉक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री को मिला 
कॉस्ट्यूम डिजाइन- जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन के लिए 
प्रोडक्शन डिजाइन- ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ को मिला 
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द नेबर्स विंडो को मिला
 स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- ‘जोजो रैबिट’ को मिला 
COMMENT