एक हालिया शोध में दावा किया गया है कि कोरोना के सामान्य असर के कारण होने वाले जुकाम के पीड़ितों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के घातक रूप के खिलाफ प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है। शोधकर्ताओं का दावा है कि ऐसे लोगों में घातक कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा लंबे समय तक बने रहने की संभावना है। कई लोगों में यह प्रतिरक्षा पूरी जिंदगी के लिए पैदा हो जाती है। पहली बार साइंस जर्नल एमबायो में प्रकाशित इस शोध में दिखाया गया है कि कोविड-19 पैदा करने वाले वायरस सार्स-कॉव-2 के कारण शरीर में मेमोरी-बी कोशिकाएं प्रेरित होती हैं। मेमोरी-बी लंबे समय तक शरीर में बनी रहने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाएं हैं, जो रोगाणुओं का पता लगाती हैं, उन्हें नष्ट करने के लिए एंटीबॉडी बनाती हैं और भविष्य के लिए इन रोगाणुओं को याद रखती हैं।
मेमोरी-बी कोशिकाएं दशकों तक जिंदा रह सकती हैं
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर (यूआरएमसी) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, अगली बार जब रोगाणु शरीर में प्रवेश करते हैं तो ये मेमोरी-बी कोशिकाएं जल्दी से सक्रिय हो जाती हैं और त्वरित गति से संक्रमण चालू होने से पहले ही रोगाणुओं का सफाया कर देती हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि मेमोरी-बी कोशिकाएं दशकों तक शरीर में जिंदा रह सकती हैं और कोविड-19 पीड़ितों के ठीक होने के बाद लंबे समय तक उन्हें ऐसे संक्रमण से बचा सकती हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस थ्योरी की पुष्टि के लिए आगे शोध करने की आवश्यकता है।
यूआरएमसी के रिसर्च प्रोफेसर मार्क सैंगस्टर के मुताबिक, जब हमने कोरोना वायरस से उबरे लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की तो अधिकतर में मेमोरी-बी कोशिकाओं की पहले से मौजूदगी मिली, जो सार्स-कॉव-2 को पहचान रही थीं और तेजी से एंडीबॉडी बना रही थीं। उन्होंने बताया कि यह खोज मामूली से लेकर थोड़ा गंभीर किस्म के कोरोना से संक्रमित 26 लोगों के ब्लड सैंपल और 10 साल पहले लिए गए 21 स्वस्थ लोगों के ब्लड सैंपल की आपसी तुलना में मिली जानकारी पर आधारित है।