दिमागी बीमारी से उबरने के बाद इस कॉमेडियन ने की सगाई, मार्च में हो गए थे लापता

Views : 5247  |  0 minutes read
subuhi siddharth engagement

सेल्फी मौसी के नाम से मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ सगाई कर ली है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने एक दूसरे से सगाई की जिसमें उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। अपनी पर्सनल लाइफ में आए इस खास लम्हें की तस्वीरें दोनों ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

selfie mausi

सुबुही ने अपनी और सिद्धार्थ की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये सब आसान नहीं था। ये बहुत मुश्किल होने वाला है। हमें इस पर रोजाना काम करना होगा, लेकिन मैं ये करना चाहती हूं क्योंकि मैं तुम्हें चाहती हूं, हर दिन और हमेशा के लिए।’ वहीं सिद्धार्थ ने लिखा ‘हमारी जर्नी परफेक्ट नहीं रही, लेकिन ये हमारी है और मैं अंत तक तुम्हारे साथ रहूंगा।’

पिछले काफी समय से खबरें आती रही हैं कि सिद्धार्थ के अपने माता—पिता के साथ संबंध कुछ ठीक नहीं हैं। वहीं ये खबरें भी आ रही हैं कि उन्हें सगाई में भी नहीं बुलाया गया था। सिद्धार्थ और सुबुही का रिश्ता सिद्धार्थ की मम्मी को पसंद नहीं था और उन्होंने सुबुही को कॉल कर के बहुत भला-बुरा कहा था। इसके बाद सुबुही ने सिद्धार्थ से ब्रेकअप कर लिया था।

सिद्धार्थ ने साल 2009 में कॉमेडी सर्कस से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इसी साल मार्च में वो चर्चा में आए थे जब उनकी दोस्त ने उनके लापता होने की जानकारी दी थी। उसके बाद सिद्धार्थ ने मीडिया के सामने आकर अपने मेंटल असाइलम में होने की जानकारी दी थी। वहीं सुबुही स्प्लिट्सविला सीजन 8 और टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में नजर आ चुकी हैं।

COMMENT