कॉकटेल रिंग्स देंगी आपके हाथों को खूबसूरत लुक, देखें कैसे

Views : 6004  |  0 minutes read

ज्वैलरी में चाहे जितने एक्सपेरिमेंट्स किए जाएं, कम ही हैं। यूं कहें कि हर दिन डिजाइंस ज्वैलरी के मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ समय से कॉकटेल ​रिंग्स को काफी पसंद किया जाता है। बड़े आकार की यह रिंग अंगुलियों की सुंदरता को और बढ़ा देती है। साथ ही यह किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है। यही कारण है कि कॉकटेल रिंग्स की डिजाइन में हर थोड़े दिन में नए ट्रेंड्स दिखाई देते हैं।

ब्राइड्स के लिए तो इस सेगमेंट और भी कई आॅप्शन हैं। खास बात यह है कि अब इस रिंग को कस्टमाइज्ड भी किया जाने लगा है। अपने आउटफिट और पसंद के अनुसार अपने हिसाब इसके डिजाइंस तैयार करवाए जा रहे हैं।

इसके अलावा हैंडमेड कॉकटेल रिंग्स का भी इन दिनों ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसमें कई डिफरेंट कलर्स मिल जाते हैं जो ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं। स्टोन का यूज कॉकटेल रिंग्स में सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि बड़े आकार में स्टोन काफी सुंदर लगता है। इसके अलावा आजकर पर्ल और कुंदन को भी कॉकटेल रिंग्स में स्टाइल के साथ यूज किया जाने लगा है।

आइए आपको कॉकटेल रिंग्स के कुछ डिजाइंस दिखाते हैं…

COMMENT