उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों तबलीगी जमात के लोगों द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों के साथ की गई अभद्रता व हमले की घटनाओं पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कडा रवैया अपनाया है और इन लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।
सीएम योगी बोले- मानवता के ये दुश्मन, छोड़ेंगे नहीं
यूपी में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के साथ हुई इस तरह की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोग कानून व्यवस्था को नहीं मान रहे और ये मानवता के दुश्मन हैं। महिला कर्मचारियों के साथ हुई घटनाएं जघन्य अपराध है इसलिए इन्हें छोडेंगे नहीं और रासुका लगाया जा रहा है।
योगी ने यह भी लिया फैसला,दिए निर्देश
इधर सीएम योगी ने इन घटनाओं के बाद तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित लोगों की चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था में महिला चिकित्साकर्मी व पुलिसकर्मियों की जगह पुरूष कर्मचारियों को लगाने के भी आदेश दिए हैं।
Read More:योगी सरकार ने मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़, गरीब परिवारों को मुफ्त राशन का किया ऐलान
लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई
सीएम योगी ने राज्य में लॉक डाउन तोडने वालों के खिलाफ भी आपदा एक्ट-2005 के तहत कडा एक्शन लेने के पुलिस प्रशासन अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं और राज्य में कोरोना से जंग लडने के लिए कोरोना केयर कोष का गठन किया है।